Live कमेंट्री के दौरान भिड़े अंबाती रायडू और नवजोत सिंह सिद्धू, ये थी वजह

Siddhu Vs Rayudu: माही मार रहा है...अभी धोनी है न यार तो कोई टेंशन ही नहीं...धोनी है तो मुमकिन है...इन भरोसे वाले शब्दों को धोनी के फैंस कभी नहीं भूल सकते। धोनी के फैंस थाला को लेकर कई बार काफी आक्रामक भी नजर आए हैं। सालों बीत गए लेकिन धोनी की फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई बल्कि ये और भी ज्यादा बढ़ी है और सिर चढ़कर बोली है। कई दिग्गज क्रिकेटर्स पर भी धोनी का जादू काफी बार सिर चढ़कर बोला है। कुल मिलाकर ये कह लीजिए कि धोनी तो भैया धोनी है जिनका कोई सानी नहीं और डेथ ओवर्स में हेलीकॉप्टर उड़ाने की कला अब शायद दुनिया में आनी नहीं।
धोनी के फैंस कई दिग्गज क्रिकेटर भी हैं, ये बात तो हम कर ही चुके हैं लेकिन हाल ही में Indian Premier League के एक मुकाबले में धोनी को लेकर कमेंट्री कर रहे दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नवोजत सिंह सिद्धू और अंबाती रायडू आपस में भिड़ गए। मैच की लाइव कमेंट्री चलती चलती रही, मैदान पर IPL की दो टीमें एक-दूसरे को हराने की जद्दोजहद करती रहीं, फैंस की धकधक बढ़े जा रही थी... ये सब जारी था और इन सबके बीच जारी थी दोनों दिग्गजों की तीखी नोंकझोंक।
बीते आठ अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। प्रियांश आर्य ने इस मैच में विस्फोटक शतकीय पारी खेली और CSK को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये सुर्खियां नहीं बना बल्कि सबका ध्यान जिसने खींचा वो था सिद्धू और रायडू का भिड़ना। तो चलिए अब आपको पूरी कहानी बताते हैं-
पंजाब और चेन्नई के बीच मैच की लाइव कमेंट्री के दौरान अंबाती रायडू ने नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि आप बार-बार अपनी टीम बदल रहे हो और इतने रंग तो गिरगिट भी नहीं बदलता, जितना कि आप पिछले 15-20 मिनट में बदल चुके हैं। रायडू के इतना कहते ही सिद्धू गुस्से से लाल हो गए और कहा कि गुरू, मैं रंग नहीं बदल रहा बल्कि शुरू से एक टीम को सपोर्ट कर रहा हूं, टीम तो आप बदल रहे तो गिरगिट अगर किसी का आराध्यदेव है तो वो तुम हो।
हालांकि, ये मामला तो उसी वक्त शांत हो गया लेकिन अब अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इस मामलो को फिर तूल दे दिया है। एक्स पर अंबाती रायडू ने पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ' मैं थाला यानी कि धोनी का प्रशंसक था, हूं और हमेशा रहूंगा। कोई कुछ बी सोचे या करे, मुझसे इससे जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता। प्लीज़ पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करो और पेड पीआर के पैसे को जरुरतमंदों में बांट दो ताकि उनका भला हो सके।' माना जा रहा है कि रायडू का ये पोस्ट सिद्धू के साथ हुई उनकी तीखी नोंकझोंक के बाद ही सामने आया है। जो भी हो हम यही कामना करते हैं कि जल्द ही ये विवाद सुलझ जाए।
Leave a comment