IPL 2025 MI vs RCB: हार्दिक-तिलक की तूफानी बल्लेबाजी पर इन दो गेंदबाजों ने फेरा पानी, आरसीबी ने 12 साल बाद वानखेड़े में किया कमाल

IPL 2025 MI vs RCB: हार्दिक-तिलक की तूफानी बल्लेबाजी पर इन दो गेंदबाजों ने फेरा पानी, आरसीबी ने 12 साल बाद वानखेड़े में किया कमाल

MI vs RCB: सोमवार को आईपीएल 2025 में मुंबई और बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने एमआई को 12 रनों से हरा दिया। मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मैच को आसानी से जीत लेगी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने मैच को पलट कर इस सीजन आरसीबी को तीसरी जीत दिला दी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 222 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 12वें ओवर में 99 के स्कोर पर मुंबई ने अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने पूरा मैच ही पलट दिया। दोनों बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंद में 89 रनों की साझेदारी की। इनकी बल्लेबाजी के दौरान ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मैच को आसानी से जीत जाएगी।

आरसीबी ने दर्ज की तीसरी जीत

इसके बाद 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार के हाथों में गेंद सौंपी गई। उस समय मुंबई को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे। लेकिन भुवनेश्वर कुमार तिलक वर्मा को आउट कर मैच का रूख ही पलट दिया। इसके बाद हेजलवुड ने हार्दिक पंड्या को अपना शिकार बनाया। इन दोनों के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया और आरसीबी ने तीसरी जीत दर्ज की।

12 साल बाद दी शिकस्त

मैच नंबर 20 में मुंबई ने बेंगलुरु को 12 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने 12 साल बाद मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में शिकस्त दी। बता दें कि आरसीबी ने मुंबई को 222 रनों का लक्ष्य दिया था। उसके जवाब में मुंबई 209 रनों से हरा दिया। इस सीजन मुंबई ने अबतक सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की है।   

Leave a comment