IPL 2020 Update: IPL को लेकर न्यूजीलैंड का बड़ा बयान- हमने नहीं की IPL मेजबानी की कोई पेशकश

IPL 2020 Update: IPL को लेकर न्यूजीलैंड का बड़ा बयान- हमने नहीं की IPL मेजबानी की कोई पेशकश

नई दिल्ली: भारत में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट अभी तक शुरू नहीं हो सका है. भारत में होने वाला IPL कोरोना वायरस की वजह से अभी तक नहीं हुआ है. भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए भारत में इस साल IPLका आयोजन होने की संभावना कम दिखाई दे रही है. हालांकि, IPLको लेकर यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि IPLको बाहर विदेशों में भी कराया जा सकता है. कुछ देशों ने भी IPLको लेकर मेजबानी करने की बात कही थी.

अब IPLकी मेजबानी को लेकर न्यूजीलैंड का बड़ा बयान सामने आया है. जिसको देखते हुए IPLको एक और झटका लगा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि हमने मेजबानी करने की कोई पेशकश नहीं की थी. NZD के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने पुष्टि की कि क्रिकेट बोर्ड ने कभी आईपीएल की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. हम मेजबानी नहीं कर रहे है. बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के केस ना के बराबर है. न्यूजीलैंड ने सबसे पहले कोरोना वायरस को नियंत्रित किया है.

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कोई भी क्रिकेट सीरीज शुरू नहीं हुई है. क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन मार्च में शुरू होता था. कोरोना वायरस की वजह से अब तक IPL नहीं हुआ है. IPL को अनिश्चितकाल के काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इतना ही नहीं, साल 2020 में होने वाला एशिया कप को भी रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा था कि संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और न्यूजीलैंड क्रिकेट की मेजबानी करने को तैयार है. न्यूजीलैंड ने आज मेजबानी को लेकर साफ कर दिया है.

Leave a comment