IPL 2022: 15 साल के इतिहास में नहीं हुआ ऐसा, जैसा राहुल और डि कॉक की जोड़ी ने किया

IPL 2022:  15 साल के इतिहास में नहीं हुआ ऐसा, जैसा राहुल और डि कॉक की जोड़ी ने किया

नई दिल्ली:  इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स खेल गए मैच में कई इतिहास रचे गए है।  क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं बना है। क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने तूफानी बैटिंग कर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना विकेट खोए 20 ओवर में 210 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। क्विटंन डि कॉक ने इस पारी में 140 रन बनाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 68 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों के बीच 210 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो आईपीएल में इतिहास है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 30 अप्रैल 2017 को डेविड वार्नर और शिखर धवन द्वारा बनाए 139 रन की साझेदारी के रिकार्ड को अपने नाम कर लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया। केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन ही बना पाई। इसके साथ ही केकेआर की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है।

Leave a comment