Ipl2021: इंतजार हुआ खत्म, 19 सितंबर से खेला जाएगा IPL, जानें कब होगा फाइनल

Ipl2021: इंतजार हुआ खत्म, 19 सितंबर से खेला जाएगा IPL, जानें कब होगा फाइनल

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी समाने है. आईपीएल के बचे हुए सभी मैचों  का इंतेजार कर रहे क्रिकेट प्रमियों का इंतजार हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की तरफ आईपीएल के दूसरे हाफ के आयोजन की तारीखों की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन 19सितंबर से शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही 15अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएंगा है. आईपीएल-14के बचे मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएगे.

आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9अप्रैल से हुआ था. आईपीएल 14का पहला चरण मुंबई और चेन्नई में आयोजित हुआ था और दिल्ली-अहमदाबाद में शिफ्ट होने से पहले तक टूर्नामेंट बेहद सफलतापूर्वक चल रहा था. कोरोना के कारण 1मई को बायो बबल ब्रेक हो गया और एक साथ कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद 5मई को बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा. उस समय तक 29मैच खेले गए थे. अब बाकी बचे 31मैच यूएई में कराए जाएंगे.

आपको बता दें कि पिछले साल यूएई ने आईपीएल के 13वें सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी. यूएई में तीन प्रमुख स्टेडियम हैं. शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (अबु धाबी), दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच खेले गए थे.  

Leave a comment