Intestinal Worms Symptoms Stomach Bacteria Treatment: पेट में कीड़े होने के लक्षण के साथ जानिए पेट के कीड़े मारने का घरेलू इलाज

Intestinal Worms Symptoms Stomach Bacteria Treatment: पेट में कीड़े होने के लक्षण के साथ जानिए पेट के कीड़े मारने का घरेलू इलाज

नई दिल्ली. आजकल बच्चों के पेट में कीड़े होने की समस्या रहती हैं. अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों से पेट में कीड़े पाए जाने कि वजह से परेशान रहते हैं. और बच्चों में यह समस्या मिट्टी खाने के कारण भी होती हैं. और खाद्य पदार्थों में अशुद्धता होने की वजह से पेट में कृमि होना आजकल एक आम समस्या है. अगर बच्चों के पेट में कीड़े हो जाएं और उनका उपचार सही समय पर न किया जाए तो कीड़े आंतों को खराब कर कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. पेट में कीड़े होने से पाचन संबंधी जैसे भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी होने जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि बच्चों के पेट में कीड़ों से कैसे छुटकारा पाया जाता हैं इसके लिए आप कुछ ऐसे पांच घरेलू नुस्खे अपनाएं जिससे कि आप कीड़ों की वजह से कई अनेक बिमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं. जानें कैसे-

गाजर-

गाजर खाना बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा हैं. और गाजार का जूस भी बच्चों के लिए बहुत फायदेंमद होता हैं. रोजाना सुबह खाली पेट गाजर का रस पीने से पेट के कीड़े शरीर से बाहर निकल जाते हैं. गाजर की कांजी बनाकर कम से कम 5 हफ्तों तक लगातार पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.

मूली का रस-

मूली का रस बच्चों के लिए बहुत फायदेंमद होता हैं. मूली के रस में सेंधानमक और कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर रोजाना सुबह-शाम पीने से आंत में मौजूद कीड़े मर जाते हैं.

शहद-

शहद का उपयोग करना बहुत ही फायदेंमद होता है. अजवायन का एक चुटकी चूर्ण एक चम्मच शहद लें यह दिन में 3 बार लेने से पेट के कीड़े जल्दी ही मर जाते है.

कालीमिर्च-

कालीमिर्च पेट के कीड़े को खत्म करने में बहुत उपयोगी हैं. एक कप मट्ठे के साथ 4-6 कालीमिर्च का चूर्ण रात को सोते से पहले लेने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.

कलौंजी-

कलौजी का उपयोग करना बहुत ही फायदेंमद होता है. इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले 10 ग्राम कलौजी को पीसकर 3 चम्मच शहद के साथ नियमित रूप से लेने से से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.

Leave a comment