पंजाब में Internet सेवा पर पाबंदी बढ़ाई गई, कल दोपहर तक लगाई गई रोक

पंजाब में Internet सेवा पर पाबंदी बढ़ाई गई,  कल दोपहर तक लगाई गई रोक

चंडीगढ़:  पंजाब में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं पर लंगीं पाबंदियों को बढ़ा दिया है। इन सेवाओं को अब कल दोपहर 12 बजे तक फिर से बंद कर दी गई है। आपको बता दें कि 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहे हैं। इसक चलते पंजाब में सभी मोबाइल इंटरनेट, SMSऔर डोंगल सेवाओं पर निलंबन कर रखा है।

पंजाब सरकार के गृह मामला और न्याय विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 21 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित रहेंगी।

वहीं कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने शनिवार देर रात जालंधर के नकोदर के पास संवाददाताओं से कहा, "वह अब भगोड़ा है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं और हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।" चहल ने कहा कि अमृतपाल सिंह के छह से सात बंदूकधारियों को गिरफ्तार किया गया है। अपने राज्यव्यापी ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने एक .315-बोर राइफल, सात 12-बोर राइफल, एक रिवॉल्वर और अलग-अलग कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस भी जब्त किए।

Leave a comment