मणिपुर हिंसा का शिकार हुए मासूम, दंगाईयों ने एंबुलेंस में लगाई आग, मासूम समेत 3 लोग जिंदा जले

मणिपुर हिंसा का शिकार हुए मासूम, दंगाईयों ने एंबुलेंस में लगाई आग, मासूम समेत 3 लोग जिंदा जले

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा  थमने का नाम ही नही ले रही है। इस बीच, राज्य के इंफाल जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। भड़की हिंसा और दंगों का शिकार हुए घायल बच्चे को ले जा रही एक एंबुलेंस को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। जिसमें 8 साल के मासूम और मां समेत एक रिशतेदार की झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में हो रही गोलीबारी के दौरान मासूम के सिर में गोली लग गई थी। जिसके बाद मौके पर मौजूद उसकी माता और एक रिश्तेदार बच्चे के इलाज के लिए एंबुलेंस से इंफाल के अस्पताल की ओर जा रहे थे। तभी सामने से अचानक आई भीड़ नें एंबुलेंस को रोक आग के हवाले कर दिया। जिसके कारण तीनों लोगों की आग में झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि,ये घटना रविवार शाम इसोइसेम्बा  की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, हादसे का शिकार हुएतीनों लोगों की पहचान 8 वर्षीय तोंसिंग हैंगिंग, उसकी 45वर्षीय मीना हैंगिंग और 37वर्षीय लिडिया लोरेम्बम के रूप में कि गई है। इस घटना की पुष्टि असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बढ़ा दिया गया है।

Leave a comment