रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

नई दिल्ली: सर्दी में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही है। वही कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जो कैंसिल कर दी गई है। इसके चलते रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि कड़कती ठंड में ट्रेन का घंटों इंतजार करना भी एक बड़ी परेशानी है। ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है।

बता दें कि ज्यादातर यात्रियों को इन सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है। वहीं भारतीय रेलवे के द्वारा दी गई सुविधाओं के मुताबिक यात्रियों के स्टेशन पर ठहरने के लिए निशुल्क भोजन इसमें शामिल किया गया है।

रेलवे की तरफ से यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा

1.            अगर आप इन दिनों रेलवे से सफर करने जा रहे हैं और आपकी ट्रेन कोहरे के कारण लेट हो गई है तो ऐसे में रेलवे की तरफ से आपके मोबाइल पर इस बात का मैसेज भेजा जाता है।

2.            ट्रेन के लेट होने पर रेलवे वेटिंग रूम में फ्री में रुकने की व्यवस्था यात्रियों को मिलती है। अलग-अलग श्रेणियों की यात्रियों के लिए विभिन्न शयन कक्ष होते हैं।

3.            अगर आप राजधानी शताब्दी या दुरंतो जैसी उच्च श्रेणी की ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो इन गाड़ियों के आगमन में 3घंटे या उससे ज्यादा की देरी होने पर आईआरसीटीसी की ओर से खाना मुफ्त में दिया जाता है।

Leave a comment