बजट से पहले आम लोगों के लिए आई खुशखबरी, 2023 में कम हो सकती है महंगाई

बजट से पहले आम लोगों के लिए आई खुशखबरी, 2023 में कम हो सकती है महंगाई

नई दिल्ली: 1फरवरी को देश का बजट वित्त मंत्री यानी कि निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा। जहां एक तरफ इस बार के बजट को लेकर सभी को काफी उम्मीद है।इनकम टैक्स में छूट से लेकर रोजगार तक सभी सेक्टर इस बार के बजट में राहत की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्सपोर्ट का मानना है कि आगामी केंद्रीय बजट रोजगार सर्जन पर केंद्रित होगा। एक्सपोर्ट सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ बी गोप कुमार ने कहा है कि यह साल 2024के केंद्रीय चुनाव से पहले पूरे साल का आखिरी बजट है तो इसकी खास होने की काफी उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन इस बार के बजट में महंगाई कम हो सकती है।

2022की तुलना में महंगाई हुई कम

आईएमएफ आईएमएफ की जीवनी जानकारी के मुताबिक विश्व आर्थिक परिदृश्य को लेकर रिपोर्ट जारी किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक करीब 84फ़ीसदी देशों में 2022की तुलना में 2023में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटेगी।

ग्लोबल मांग के कारण देख सकता है असर

मुद्रास्फीति में गिरावट का जो अनुमान जताया गया है वह आंशिक तौर पर कमजोर ग्लोबल मांग की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन के दामों और गैर-ईंधन जिसों की कीमतों में कमी पर आधारित है। इससे यह भी पता चलता है कि मौद्रिक सख्ती का असर हो रहा है। आईएमएफ ने कहा कि बुनियादी मुद्रास्फीति 2022की चौथी तिमाही में 6.9फीसदी के स्तर से सालाना आधार पर गिरकर 2023की चौथी तिमाही तक 4.5फीसदी तक आ जाएगी।

भारत में बजट कौन तैयार करता है

भारत में बजट को तैयार करने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। इसे बनाने में वित्त मंत्रालय के साथ नीति आयोग और खर्च से जुड़े मंत्रालय भी शामिल होते हैं। वित्त मंत्री इन्हीं अलग-अलग मंत्रालयों के अनुरोध पर खर्च का एक प्रस्ताव तैयार करता है। इसके बाद बजट बनाने का काम वित्तमंत्री के अंतर्गत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग का बजट सेक्शन करता है।

Leave a comment