देश की जनता पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा

देश की जनता पर महंगाई की मार, गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा

नई दिल्ली: देश की जनता पर एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ी है. पेट्रोल और डीजल के दामों के बाद तेल कंपनियों ने आज एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है. वहीं देश के राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दामों में 25 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 794 रूपये हो गई है.

फरवरी के महीन में तीसरी बार सिलेंडर के दामों में इजाफा किया है. दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 794 रूपये का हो गया है. पहले इसकी कीमत 769 रूपये थी. इस महीने में सिलेंडर के दामों में 100 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फरवरी के महीन में सबसे पहले 4 फरवरी को 25 रूपये और 14 फरवरी को 50 रूपये इसके साथ ही आज यानि 25 फरवरी को 25 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं लोगों को दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी पिछले दो दिनों से पेट्रोल और दामों में शांति है.देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 90.83 रुपये पर ही मिल रहा है. इसके साथ ही डीजल की 81.32 बिक रहा है. लोगों को एक बार फिर महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल 100 के पार चला गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना है.  

 

Leave a comment