प्याज को लेकर महंगाई की मार

प्याज को लेकर महंगाई की मार

देश में बढ़ी प्याज की कीमतों ने आम आदमी के बजट को हिला कर रख दिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू गई हैं।

दिल्ली-एनसीआर के इलाके में प्याज 80 रुपये से लेकर 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि लखनऊ, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत आसमान छू रही हैं।

राजनीतिक दलों की ओर से अब इस मसले को लगातार उठाया जा रहा है। आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता ने संसद परिसर में इस मसले पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों सांसदों ने गले में प्याज़ की माला डाली हुई थी।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से प्याज घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। AAP सांसद संजय सिंह का कहना है कि पासवान जी कह रहे हैं 32 हजार टन प्याज सड़ गई। प्याज सड़ा सकते हो जनता को दे नहीं सकते? प्याज सड़ी है या घोटाला हुआ है?

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच प्याज के दाम को लेकर ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है। लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच कई बार सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं भी हुई है।

Leave a comment