कोरोना काल में महंगाई की मार, सब्जियों के दाम ने छूए आसमान !

कोरोना काल में महंगाई की मार, सब्जियों के दाम ने छूए आसमान !

नई दिल्ली. कोरोना काल की वजह से पहले ही ज्यादातर लोगों की आमदनी बंद हो गई. नौकरियां छिन गई और अब मंहगाई की मार पेट पर भी भारी पड़ रही है. कोरोना काल में सब्जियों के दाम आसमान छूने जा रहे हैं. एक तरफ जहां आलू के भाव आसमान छू रहे हैं तो वही दूसरी तरफ टमाटर में अपने तेवर में है.

देश में धीरे-धीरे अनलॉक होने लगा. मंडिया भी पूरी तरह खुल गई, लेकिन जनता को महंगाई का झटका ऐसा लगा की हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया. आलू के बढ़ते भाव को देख टमाटर भी अपने रंग दिखाने लगा है. खरीद  कम होने से आलू के बाद अब टमाटर के दाम भी बढने लगे है. इसके साथ ही प्याज भी रुलाने लग गया है. लॉकडाउन में 10 से 15 रुपये में मिलने वाला आलू अब 35 से 40 रुपये किलो तक पहुंच चुका है. साल 2014 में थोक में 25 से 27 रुपये किलो तक बिका था और फुटकर में भाव 35 रुपये किलो मिला था. राजधानी में पहली बार आलू 40 के आंकड़े के पार पहुंचा है.
 
सब्जी मंडी आढ़तियों का कहना है कि फरवरी में बारिश ने और मार्च अंत से लॉकडाउन ने आलू, टमाटर के कारोबार को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. क्योंकि मंडी में कोरोना के मरीज मिलने के बाद लोगों ने संक्रमण के डर से आलू टमाटर और प्याज की खरीद कम कर दी. जिसका नतीजा ये हुआ ही लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. टमाटर-आलू खरीदने से पहले लोगों को कई बार सोचना पड़ रहा है. 
 

 
 

Leave a comment