INDvsWI- तीसरे टी20 मैच का रोहित पर दिखा दबाव

INDvsWI- तीसरे टी20 मैच का रोहित पर दिखा दबाव

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। जब यह सीरीज शुरू हुई तो कहा गया है कि यह भारतीय टीम  के लिए अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अच्छा मौका है।

फिलहाल दो मैचों के बाद टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है और तीसरा व निर्णायक मैच आज 11 दिसंबर को होना है।

शायद यही वजह है कि भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा अभी अगले टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनका ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आखिरी टी20 मैच पर है, जो तीन मैचों की सीरीज के विजेता का फैसला करेगा।

ओपनर रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 मैच से एक दिन पहले मंगलवार को कहा, ‘देखिए, मैं लगातार यह नहीं कह सकता कि हम टी20 विश्व कप के लिए टीम बना रहे हैं। यह अभी दूर है। हमें इस समय सीरीज जीतने पर ध्यान देना है और यह हमें अच्छी स्थिति में रखेगी और आगे ले जाएगी।’

मेजबान भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। विंडीज ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर तीसरे मैच को निर्णायक बना दिया है। तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है, जहां पिछली भिड़ंत में विंडीज की टीम ने भारत को हरा दिया था।

Leave a comment