INDvsWI- भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज चहल बने

INDvsWI-  भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज चहल बने

भारतीय टीम ने कल हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया। टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 94 रन बनाए।

युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके। वे भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। चहल इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक कामयाब गेंदाबज भी बन गए। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को दो झटके दिए। उन्होंने पहले शिमरॉन हेटमायर 56 और फिर विरोधी कप्तान कीरोन पोलार्ड 37 को हराया।

भारत चहल के इन झटकों के चलते ही वेस्टइंडीज को 220 से कम स्कोर में रोकने में कामयाब रहा। युजवेंद्र चहल ने इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 52 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने 35 मैचों में 21.21 की औसत से ये विकेट लिए हैं। चहल ने इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन के 52 विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अश्विन ने 46 मैच में 22.94 की औसत से 52 विकेट लिए हैं।

Leave a comment