IndvsAus: टेस्ट मैच में भारत का दबदबा, जानें क्या कहता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का इतिहास

IndvsAus: टेस्ट मैच में भारत का दबदबा, जानें क्या कहता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का इतिहास

IndvsAus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है। इस दौरे के दौरान भारत की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। वहीं पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेल जाएगा। इस सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इसके साथ ही केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास काफी सुनहरा है।

पिछले कुछ सालों  में टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में अपने घर पर टीम इंडिया से सीरीज जीती थी। वहीं 2014 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन मैचौं की सीरीज हुई है। तीनों ही सीरीज पर भारतीय टीम ने कब्जा किया है।  वहीं 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलियाई काफी आगे चल रहे है।    

दोनों टीमों के बीच अबतक 102 टेस्ट मैच खेल गए है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैचों को अपने नाम किया है। इसके साथ ही 28 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 28 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे है। वहीं पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Leave a comment