इंदौर को मिला स्वच्छता पुरस्कार, शिवराज भी हुए इंदौरी, कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं- 'अरे वाह भिया, छा गया अपना

इंदौर को मिला स्वच्छता पुरस्कार,  शिवराज भी हुए इंदौरी, कुछ इस अंदाज में दी शुभकामनाएं- 'अरे वाह भिया, छा गया अपना

नई दिल्ली: 2021 में मध्यप्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल की है|मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने स्वच्छता में एक बार फिर बाजी मारी मारते हुए देश के सबसे साफ शहर का तमगा हासिल किया है| इंदौर लगातार पांचवीं बार देशभर में सबसे स्वच्छ शहर बना है।शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में इंदौर को यह पुरस्कार दिया|  2017 से शुरू हुआ सिलसिला 2021 में भी जारी रहा। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी इंदौर ने टॉप किया है। इस अवार्ड के तौर पर इंदौर नगर निगम को 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इंदौर को कुल तीन अवार्ड मिले हैं। वहीं, मध्यप्रदेश को कुल 31 पुरस्कार मिले हैं। 

इंदौर के लगातार पांचवीं बार अव्वल रहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरी लहजे में शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अरे वाह भिया! छा गया अपना इंदौर फिर से। इंदौर अद्भुत है, गजब है। धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को, सांसद, विधायक, प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को। बधाई इंदौर,मेरे प्यारे इंदौरवासियों ने तो कमाल कर दिया।  मेरा मन आनंद से भरा है, ये इंदौर है जो निरंतर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर नंबर वन आ रहा है|ये इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहर को अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए है|

Leave a comment