
Indigo Flight Cancelation: इंडिगो एयरलाइन में पिछले पांच दिनों से फाइट संचालन को लेकर परेशानी चल रही है। इस वजह से सैकड़ों उड़ानें रद्द हुईं और हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई। हालात बिगड़ने पर शनिवार, 6 दिसंबर को विमानन नियामक DGCA ने कड़ा रुख अपनाते हुए इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा।
DGCA ने नोटिस में बताई अव्यवस्था की वजह
DGCA ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर उड़ानों की देरी और रद्दीकरण से स्पष्ट है कि एयरलाइन की योजना, निगरानी और संसाधन प्रबंधन में कोई बड़ी गलती हुई है। नियामक के अनुसार, उड़ानों में आई अव्यवस्था का मुख्य कारण एयरलाइन द्वारा फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नए नियमों के लिए समय पर पर्याप्त व्यवस्था न करना है।
इंडिगो ने दी जानकारी
वहीं, इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में स्वीकार किया कि नेटवर्क रीबूट के लिए उन्हें बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयरलाइन ने बताया कि शुक्रवार, 5 दिसंबर को उन्होंने 700 से ज्यादा उड़ानें संचालित की, जिसमें 113 गंतव्य जुड़े। इंडिगो ने कहा कि ये कदम सिस्टम, रोस्टर और नेटवर्क को स्थिर करने के लिए जरूरी था ताकि अगले दिन से संचालन सामान्य हो सके।
1500 उड़ानें होंगी संचालित
एयरलाइन के बयान के अनुसार, रविवार, 7 दिसंबर को इंडिगो 1500 से ज्यादा उड़ानें संचालित कर रही हैं और उनकी 95 प्रतिशत नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है। इंडिगो ने स्पष्ट किया कि वे 138 में से 135 गंतव्यों पर उड़ानें शुरू कर चुके हैं।
Leave a comment