भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी के साथ हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी के साथ हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश पुलिस की डीएसपी दीप्ति शर्मा के साथ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनकी सहेली और जूनियर क्रिकेटर आरुषि गोयल ने यह ठगी की। दीप्ति ने आरुषि को 25 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन पैसे वापस मांगने पर आरुषि ने न केवल इनकार किया, बल्कि दीप्ति और उनके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। इसके अलावा, आरुषि पर दीप्ति के फ्लैट से नकदी और विदेशी मुद्रा चुराने का भी आरोप है। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।

दीप्ति शर्मा और आरुषि गोयल दोनों दोस्त थे। आरुषि दीप्ती के घर वालों के भी काफी करीबी थी। आगरा में दीप्ति शर्मा का एक फ्लैट था। जिसमें आरूषि गोयल अक्सर आती-जाती थीं। लेकिन दोनों में अनभन होने के बाद दीप्ति ने आरुषि को फ्लैट पर आने से मना कर दिया था, लेकिन 22 अप्रैल को वह चोरी-छिपे फ्लैट पर पहुंचीं और ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गई। सोने-चांदी के जेवर, ढाई हजार डॉलर साथ अन्य कीमती सामान लेकर चली गई। जाते-जाते फ्लैट पर अपना ताला भी लगा गई।

इसके बाद 23 अप्रैल को आरूषि गोयल ने दीप्ति शर्मा को फोन किया और कहा कि फ्लैट में मेरा कुछ समान रह गया है। जिसे निकलवाना है। इसके दीप्ति ने अपने भाई को भेजा, क्योंकि उन दिनों दीप्ति शर्मा विदेश में मौजूद थी। जानकारी के अनुसार, वह एक दिन पहले भी फ्लैट से सामान निकाल चुकी थीं। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में आरुषि गोयल और उनके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

आरूषि गोयल पर धोखाधड़ी का मामल दर्ज

दीप्ति के भाई की शिकायत पर आगरा पुलिस ने आरुषि गोयल और उनके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी, और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है, और आरुषि के माता-पिता पर भी ठगी में साथ देने का आरोप है। यह मामला आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है, और जांच जारी है। बता दें कि 27 साल की दीप्ति ने अबतक भारतीय महिला टीम के लिए 5 टेस्ट, 106 वनडे और 124 टी20 मैच खेले हैं।

Leave a comment