अमेरिका एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र से बदसलूकी, अधिकारियों ने हथकड़ी लगा जमीन पर पटका, जानें क्या है पूरा मामला?

Indian Student Mistreated: अमेरिका के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है, जिसने भारत और अमेरिका में लोगों के बीच गुस्सा पैदा कर दिया है। 7 जून को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अमेरिकी अधिकारी एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर पटकते और उसकी पीठ पर घुटने से दबाव डालते नजर आ रहे हैं। इस घटना को भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुणाल जैन ने रिकॉर्ड किया।
कुणाल जैन जो हेल्थबॉट्स एआई के अध्यक्ष हैं। और उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा "मैंने कल रात नेवार्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को निकालते देखा। वह हथकड़ी में था रो रहा था और उसके साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया। वह अपने सपनों को पूरा करने आया था। न कि नुकसान पहुंचाने।" जैन ने बताया कि छात्र हरियाणवी लहजे में बोल रहा था और चिल्ला रहा था। मैं पागल नहीं हूं वे मुझे पागल साबित करना चाहते हैं।
छात्र से बदसलूकी का कारण
खबर के अनुसार छात्र अमेरिका में प्रवेश के लिए अपनी यात्रा का कारण इमिग्रेशन अधिकारियों को स्पष्ट नहीं कर पाया। जिसके बाद उसे निकालने का निर्णय लिया गया। जैन ने दावा किया कि हाल के हफ्तों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जहां भारतीय छात्रों को बिना उचित कारण बताए वापस भारत भेजा जा रहा है। बच्चे वीजा लेकर सुबह अमेरिका पहुंचते हैं। लेकिन शाम तक उन्हें अपराधियों की तरह वापस भेज दिया जाता है।
भारतीय दूतावास का प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने 8 जून को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "हमें सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट्स मिली हैं। जिनमें दावा किया गया है कि एक भारतीय नागरिक से नेवार्क एयरपोर्ट पर बदसलुकी हुआ है। हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और भारतीय नागरिकों के सुरक्षा का देख रहें हैं।
Leave a comment