T+1 System: शेयर बाजार में ऐतिहासिक परिवर्तन, 27 जनवरी से बदल जाएगा ये नियम

T+1 System: शेयर बाजार में ऐतिहासिक परिवर्तन, 27 जनवरी से बदल जाएगा ये नियम

Share Market Update: अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारे पास आपके लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल, 20 साल बाद भारतीय शेयर बाजार  27 जनवरी को पूरी तरह से एक छोटे से ट्रांसफर साइकल में शिफ्ट हो जाएगा, जिसे T+1 सेटलमेंट कहा जाता है। इस नियम में बदलाव के तहत सेलर और बायर्स के खाते में कारोबार के समाप्त होने के 24 घंटे के भीतर पैसा प्राप्त करने की अनुमति मिलेगी।

दरअसल, फ़िलहाल भारतीय शेयर बाजार में T+1 नियम लागू है, जिसके तहत सेलर और बायर्स के खाते में पैसा पहुंचने में 48 घंटे का समय लगता है। लेकिन, 27 जनवरी के बदलाव के बाद इस ट्रांसफर साइकल सिर्फ 24 घंटे का समय लगेगा। यानी बदलाव में इस समय को आधा कर दिया गया है। 

T+1 सेटलमेंट नितम निवेशकों को फंड और शेयरों को तेजी से रोल करके अधिक ट्रेडिंग करने के लिए ऑप्शन देगा। सेटलमेंट का साइकिल तभी पूरा होता है, जब बायर्स को शेयर और सेलर को पैसे मिलते हैं। आपको बता दें कि भारत में सेटलमेंट प्रोसेस अब तक T+2 के रोलिंग सेटलमेंट के नियम पर बेस्ड है। T+1 के निमय लागू होने से मार्केट में लिक्विडिटी में बढ़ोतरी होगी। 

निवेशकों पर क्या होगा असर?
 
T+1 व्यवस्था लागू होने के बाद बाजार में कुछ और छोटे निवेशक आकर्षित हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स आशंका जता रहे हैं कि इस नई व्यवस्था के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से टॉप शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम प्रभावित हो सकता है। इसके साथ ही एफपीआई लेन-देन की संख्या घटाई जा सकती है।  
 
ऐसा देखा गया है कि जब किसी शेयर बाजार के किसी क्षेत्र में नियमों को कुछ बदलाव किया जाता है तो एफआईआई या तो उसमें ट्रांजेक्शन रोक देते हैं या फिर उसे सीमित कर देते हैं। यानी वॉल्यूम में एक गिरावट आने की आशंका है। खैर, यह गिरावट अस्थाई होने की संभावना अधिक है।

Leave a comment