INDIAN RAILWAYS : अगर आप रेल से सफर करते है तो इस खबर को जरूर पढ़े

INDIAN RAILWAYS : अगर आप रेल से सफर करते है तो इस खबर को जरूर पढ़े

नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे हमेशा से ही अपनी सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रयास करता रहा है जिससे की रेलवे जनता के लिए यात्रा को और भी अधिक सुगम बना सके. वह ट्रेन और पटरियों के रखरखाव के लिए उसकी आवाजाही, रूट और समय में बदलाव करता रहता है.

भारतीय रेलवे की तरफ से इस बार 2 अप्रैल से 5 अप्रैल 2021 तक पूर्वोत्तर के रूट पर बदलाव किया जा रहा है. पूर्वी रेलवे के अनुसार समस्तीपुर रेलमंडल और पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेने जो मऊ स्टेशन से गुजरती या वहां रूकती है. उनके आवाजाही में बदलाव किया गया है. इसी के साथ 6 स्पेशल ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है.

  • आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली ‘सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (04006)’अपने निर्धारित रास्ते औंड़िहार, मऊ, भटनी, छपरा से परिवर्तित रास्ते औंड़िहार,बलिया,छपरा पर चलेगी.
  • सीतामढ़ी से चलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (04005) वाराणसी स्टेशन पर 60 मिनट देरी से चलेगी.
  • जयनगर से चलने वाली ‘जयनगर अमृतसर स्पेशल (04651)’अपने निर्धारित रास्ते छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज से परिवर्तित रास्ते छपरा,बलिया, फेफना, गाजिपुर सिटी, औड़िहार, जौनपुर पर चलेगी.
  • अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन (04652) अपने निर्धारित रास्ते शाहगंज, मऊ, बलिया, छपरा से परिवर्तित रास्तेजौनपुर-औंड़िहार,गाजीपुर सिटी,फेफना,छपरा पर चलेगी.
  • अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (09165) अपने निर्धारित रास्ते शाहगंज, मऊ, बलिया, छपरा से परिवर्तित रास्ते वाराणसी, औंड़िहार, गांजीपुर सिटी, बलिया, छपरा पर चलेगी.
  • दरभंगा से चलने वाली अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (09166) वाराणसी स्टेशन पर 40 मिनट देरी से चलेगी.

अगर आप 2 से 5 अप्रैल के बीच इन ट्रैनों में सफर करने वाले है तो रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर इन सभी ट्रैनों के बारे में जरूर पता कर ले. भारतीय रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 पर इन ट्रैनों की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a comment