INDIAN RAILWAY: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...देशव्यापी हड़ताल के कारण भारतीय रेलवे की सारी सुविधा इस दिन बंद रहेंगी!

INDIAN RAILWAY:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...देशव्यापी हड़ताल के कारण भारतीय रेलवे की सारी सुविधा इस दिन बंद रहेंगी!

नई दिल्लीअगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको बता दें कि 31 मई 2022 को देशभर में ट्रेनों का संचालन रोका जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस दिन देशभर के रेलवे स्टेशन मास्टर हड़ताल करने वाले हैं। अगर यह हड़ताल हुई तो रेलवे के लिए उस दिन ट्रेनें चलाना मुश्किल हो जाएगा।

आपको बता दें कि पूरे देश में इस समय 6,000 से भी ज्यादा स्टेशन मास्टरों की कमी है और रेल प्रशासन इस पद पर भर्ती नहीं कर रहा है। इस कारण देश के आधे से भी ज्यादा स्टेशनों पर महज सिर्फ 2 ही स्टेशन मास्टर पोस्टेड हैं। गौरतलब है कि वैसे तो स्टेशन मास्टरों की शिफ्ट 8 घंटे की होती है, इस हिसाब से इन्हें एक स्टेशन पर तीन स्टेशन मास्टरों की जरूरत होती है लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से इन्हीं स्टेशन मास्टरों को हर रोज 12 घंटे की शिफ्ट करनी होती है।

ऐसे में जिस दिन किसी स्टेशन मास्टर का साप्ताहिक अवकाश  होता है, उस दिन किसी दूसरे स्टेशन से कर्मचारी बुलाना पड़ता है। ऐसे में इतने कम स्टाफ में छुट्टी आदि मैनेज करना काफी दिक्कत का काम है जिससे कर्मचारी परेशान रहते हैं। स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि हमने अपनी मांगों की लिस्ट रेलवे बोर्ड के सीईओ को भेज दी है। स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि हमने अपनी मांगों की लिस्ट रेलवे बोर्ड के सीईओ को भेज दी है।

रेल स्टेशन मास्टर काफी समय से इस मामले में अपना रोष जता रहे हैं। पहले एस्मा (AISMA) के पदाधिकारियों ने रेलवे बोर्ड अधिकारियों को ई-मेल भेजा था। इसके बाद 15 अक्टूबर 2020 को देशभर के स्टेशन मास्टरों ने मोमबत्ती प्रदर्शन (candle display) कर विरोध जताया। यहां तक की इन मांगों को लेकर वे भूख हड़ताल पर भी रह चुके  हैं। पर सरकार ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है।

Leave a comment