भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास लेने का किया ऐलान, साल 2018 में खेला था आखिरी मैच

भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास लेने का किया ऐलान, साल 2018 में खेला था आखिरी मैच

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 30जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।उन्होंने ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी और फैंस का शुक्रिया अदा किया।मुरली विजय ने इसके साथ ही यह भी बताया कि वह अब विदेशी लीगो में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।

बता दें कि 30जनवरी को पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सन्यास की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आज अपार आभार और विनम्रता के साथ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। 2002-2018की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार साल रहा है क्योंकि यह खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ,तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन और चेन्नई सुपर लीग और कैंप लास्ट संवाद द्वारा मुझे दिए गए अफसरों के लिए आभारी हूं। इसके अलावा विजय ने कहा कि मेरी टीम के सभी साथियों और कोच, बदलने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं। अंतरराष्ट्रीय खेल के उतार-चढ़ाव के दौरान जिन क्रिकेट प्रशंसकों ने मेरा समर्थन किया है वह हमेशा उन पलों को याद रखेंगे जो मैंने आप सभी के साथ बिताए हैं और आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।

चार टेस्ट में फेल होने के बाद हो गए थे बाहर

जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शतक लगाने वाले विजय अगले चार टेस्ट मैच में फेल होने के बाद टीम से बाहर हो गए थे।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 22 टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला और उन्हें फिर कभी मौका नहीं मिला। उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला था।साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में पहला वनडे और उसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रास आइसलैंड  में पहला t20 मैच खेला था।

Leave a comment