Indian Army Bharti: भारतीय सेना में जाने वालों के लिए सुनहरा अवसर, इन बातों का रखें ध्यान

Indian Army Bharti: भारतीय सेना में जाने वालों के लिए सुनहरा अवसर, इन बातों का रखें ध्यान

Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना में जाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ा ऐलान हुआ है। इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती को लेकर आवेदन शुरु हो गई है। 10 अप्रैल तक सभी इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेजन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय सेना ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क और स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, और महिला पुलिस के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, हवलदार (सर्वेयर), हवलदार (एजुकेशन), जेसीओ (रिलीजियस टीचर), जेसीओ (कैटरिंग) और ऑटोमैटेड कार्टोग्राफर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।

इतने पैसे लगेंगे

भारतीय सेना ने इस बार आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। पहले एक अभ्यर्थी एक फॉर्म में एक ही पद पर आवेदन कर सकते थे। लेकिन अब एक फॉर्म के जरिए दो पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एक आवेदन पत्र की कीमत 250 रूपये रखा गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से ही देना होगा। इसके साथ ही एक और बदलाव किया गया है। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए होने वाली दौड़ के समय भी बड़ा बदलाव किया है। 1600 मीटर की रेस के लिए चार कैटेगरी तय की गई है। अब उम्मीदवारों को रेस पूरा करने के लिए 30 सेकंड अधिकर का समय मिलेगा। अब दौड़ 6 मिनट 15 सेकंड में पूरी करने पर क्वालिफाई माना जाएगा। गौरतलब है कि 5 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 60 अंक मिलेंगे। 5 मिनट 31 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 48 अंक मिलेंगे। 5 मिनट 46 सेकंड से 6 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 36 अंक मिलेंगे।

इन दस्तावेजों का रखे ध्यान

अग्निवीर में आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी 10वीं की मार्कशीट देनी होगी। इसके अलावा, आवेदन करते समय वही नाम भरना होगा जो मार्कशीट में है। इसके साथ ही फॉर्म भरते समय डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा। बता दें, सभी वर्गों के लिए 250 रुपये ही आवेदन शुल्क रखा गया है।

Leave a comment