Indian Air Force Include MIG-21 And 12-Sukoi: भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे 21-मिग और 12 सुखोई, लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी

Indian Air Force Include MIG-21 And 12-Sukoi: भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे 21-मिग और 12 सुखोई, लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत ने भी अपनी वायुसेना के बेड़े को बढ़ाने का फैसला लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मिग-21-29 और 12 सुखोई विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है. यह फैसला रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में लिया गया. यह विमान 38हजार 900करोड़ की कीमत से खरीदे जाएंगे. भारत की सेना की ताकत को बढ़ाने का मोदी सरकार का यह बहुत ही फैसला है. गुरुवार को हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में 59मिग-29लड़ाकू विमानों के अपग्रेडेशन की भी मंजूरी दी गई है.

बता दें मिग-29लड़ाकू विमानों की खरीद रूस से की जाएगी. साथ ही मौजूदा मिग-21लड़ाकू विमानों का अपग्रेडेशन भी से कराया जाएगा. इस पर करीब 7हजार 418करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों को HAL से खरीदा जाएगा, जिन पर 10हजार 730करोड़ रुपये खर्च होंगे. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कुल मिलाकर 38हजार 900करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी दी है. जिससे भारत का रक्षा तंत्र काफी मजबूत हो जाएगा.

लड़ाकू विमानों और हथियारों की खरीद पीएम नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' को ध्यान में रखकर किया जाएगा. हालांकि स्वदेशी डिजाइन पर फोकस करते हुए भारतीय उद्योग को भी अधिग्रहण में शामिल किया जाएगा. इसमें से 31 हजार 130 करोड़ रुपये के अधिग्रहण भारतीय उद्योग से किए जाएंगे. रक्षा उपकरणों को भारतीय रक्षा उद्योग के साथ मिलकर भारत में बनाया जाएगा. इसमें एमएसएमई की भी भागीदारी होगी. बताते चले कि गलवान हिंसा के बाद चीन के साथ सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है. सीमा पर शांति के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य अधिकारियों की बैठक भी हो रही है फिलहाल, तक दोनों देशों के बीच शांति की कोई बात संपन्न नहीं हो रही है. सीमा पर लगातार दोनों देश अपनी गतिविधि बढ़ा रहे है. जिससे तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

 

Leave a comment