क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत।

क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत।

टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी।

पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारत ने दूसरा मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर है।

दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। दूसरे मैच में टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था। टीम को अपने बल्लेबाज शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों से अधिक रन की उम्मीद होगी। ओपनर और दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल लगातार संघर्ष करते दिखे। टीम चाहेगी कि वह बड़ी पारी खेलें। 

खराब मौसम ने इस दौरे पर मैचों का रोमांच फीका किया है। जहां दूसरा वनडे हुआ था वहीं यह मुकाबला भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज का मुकाबला भी बारिश की वजह से किरकिरा हो सकता है। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहेगी। पिच समय के साथ धीमी होती जाती है।

Leave a comment