Earth Observation Satellite : सात नवंबर को भारत लॉन्च करेगा अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट

Earth Observation Satellite :  सात नवंबर को भारत लॉन्च करेगा अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट

नई दिल्ली देश में कोरोना संकट के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि की इसरो सात नवंबर को इस साल पहली सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. वहीं इसरो ने कहा कि, वह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन को लॉन्च करने वाला है. इस सैटेलाइट को सात नवंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 3:02मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.

आपको बता दें कि, अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी 49रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. साथ ही नौ कस्टमर सैटेलाइट भी लॉन्च किए जाएंगे. इन सभी को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक कमर्शियल एग्रीमेंट के तहत लॉन्च किया जाएगा.

वहीं लॉन्च की जा रही यह ऑब्जरवेशनसैटेलाइट रिसेट सैटेलाइट की एक एडवांस सीरीज है. जिसके चटलते इसके सिंथेटिक अपर्चर रडार में किसी भी समय और मौसम में धरती पर नजर रखने की क्षमता है. यह बादलों के बीच भी धरती पर नजर रखने में सक्षम है. साथ ही इससे कृषि, वानिकी बाढ़ की स्थिति और आपदा प्रबंधन में भी मदद मिलेगी.सैटेलाइट से भारतीय सेना को काफी मदद मिलेगी और इसकी मदद से चीन सहित सभी दुश्मनों पर निगरानी रखने में आसानी होगी.

Leave a comment