India vs Zimbabwe 1st T20: जिम्बाब्वे के आगे ढेर हुई भारत की युवा ब्रिगेड, टीम इंडिया को 13 रनों से दी मात

India vs Zimbabwe 1st T20: जिम्बाब्वे के आगे ढेर हुई भारत की युवा ब्रिगेड, टीम इंडिया को 13 रनों से दी मात

India vs Zimbabwe 1st T20: पांच मैचों की टी20सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाव्वे ने भारत को 13रनों से हरा दिया। साथ ही सीरीज में 1-0की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाव्वे ने भारत टीम को 116रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरीटीम इंडिया 19.5ओवरों में 102रनों पर ही सिमट गई।

मुकाबले के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16रन बनाने थे और वो ओवर टेंडाई चतारा ने फेंका था. उस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वो सिर्फ दो रन बना सके और पांचवीं गेंद पर चलते बने। भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में सिर्फ कप्तान शुभमन गिल ही कुछ देर क्रीज पर टिक पाए। गिल ने 31रनों की पारी खेली। गिल के अलावा आवेश खान (16) और वॉशिंगटन सुंदर (27) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके।

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम का ये पहला मुकाबला रहा। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ये भारत का पहला मैच रहा. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था. ऐसे में शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं।

Leave a comment