भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे का दूसरा मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे का दूसरा मुकाबला आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार यानी की आज खेला जाएगा। जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ीयों के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होने वाला है क्योंकि पहले वनडे में उसे मेजबान टीम के हाथों 1 विकेट की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पहला वनडे जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन मेहनी हसन ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 51 रन की अविजित साझेदारी करके बांग्लादेश को यादगार जीत दिलाई थी। 

क्या गिल और सैमसन को मिलेगा मौका?

सबसे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो देखना होगा कि शिखर धवन की जगह शुभमन गिल को ओपनिंग पर मौका मिलेगा और संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में आजमाया जाएगा या नहीं। शिखर धवन पहले वनडे में रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की फिराक मे बोल्ड हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पहले वनडे में फ्लॉप रहा था, जिसके बाद संजू को शामिल करने की जोरदार मांग चल रही है। भारतीय गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया और उनके बरकरार रहने की उम्‍मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन।

Leave a comment