Ind vs Ban 2nd Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता है। जिसके बाद अब टीम दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है। वहीं, टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI ने बीते दिन ही दूसरे टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है। जिसमें कोई बदलाव नहीं किए गए है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वहीं, इसी मैच में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यश दयाल बाहर थे। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से किसी एक गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। वहीं, अगर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाता है, तो आकाश दीप को उनकी जगह खेलने का मौका मिल सकता है। नहीं तो उन्हें मैच से बाहर होना पड़ेगा। वैसे तो आकाश दीप ने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और विकेट भी चटकाए। इसी के साथ आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को खेलते हुए देखा गया था।
क्या मोहम्मद सिराज का पत्ता कटा?
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मोहम्म सिराज का प्रदर्शन ठीकठाक ही रहा। इस मैच में सिराज ने पहली पारी में महज 2 विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए थे। जबकि दूसरी पारी में उनका खाता नहीं खुला था। वहीं दूसरी तरफ कानपुर में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इसलिए शायद ऐसा मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है।
सरफराज और ध्रुव की एंट्री नहीं
पहले टेस्ट में सरफराज खान भी बाहर बैठे थे और केएल राहुल को मौका दिया गया। हालांकि राहुल बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि राहुल बाहर हो सकते है। ऐसे में सरफराज खान की एंट्री होनी काफी मुश्किल लग रही है। ऋषभ पंत के शानदार शतक के बाद ध्रुव जुरेल की एंट्री बंद सी हो गई हैं। यानी उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। मतलब कुल मिलाकर देखें तो एक ही बदलाव की संभावना दिखती है, बाकी पूरी करीब करीब पहले मैच वाली टीम ही खेलते हुए दिखाई देगी।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल शामिल है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित भारतीय टीम
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप/अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकते है।
कानपुर स्टेडियम के आंकड़े
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभी तक 32 मैच खेले गए हैं। जिसमें स्पिन गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा देखने को मिला है। जहां एक तरफ इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने 260 विकेट चटकाए हैं तो वहीं स्पिनर्स ने इस मैदान पर 346 हासिल किए हैं। जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते है।
Leave a comment