WTC 2023: अगर फाइनल में चला भारत के इस खिलाड़ी का बल्ला, तो टीम इंडिया रच देगी इतिहास

WTC 2023: अगर फाइनल में चला भारत के इस खिलाड़ी का बल्ला, तो टीम इंडिया रच देगी इतिहास

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 जून से लंदन के ‘द ओवल’में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। भारत फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 121 अंकों के साथ नंबर एक टीम है जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ उससे पीछे है। फाइनल में अगर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट का बल्ला चला, तो टीम इंडिया इस मैच को जीत कर इतिहास रच देगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी की माने तो, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी। टीम इंडिया की जीत में उनका प्रदर्शन काफी अहम होगा। हसी ने कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप नेफाइनल में भारत की जीत में कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा। कोहली से इधर किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोचना मुश्किल है। कोहली इन दिनों काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे कि डब्लूटीसी के फाइनल में कोहली का बल्ला एक बार फिर गेंदबाजों पर बरसेगा।

आपको बता दें आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन के 9 मैचों में 376 रन बनाए हैं। साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके है।  

Leave a comment