WC FINAL 2023: अर्धशतक लगाकर विराट आउट...स्टेडियम में छाया सन्नाटा, 5 विकेट के नुकसान पर भारत 170 के पार

WC FINAL 2023: अर्धशतक लगाकर विराट आउट...स्टेडियम में छाया सन्नाटा, 5 विकेट के नुकसान पर भारत 170 के पार

World Cup 2023 Final: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि 171 के पार रन पर 5 विकेट गिर गए है। इससे भारत को छोड़ झटका तो लगा लेकिन फिलहाल अभी भारत की टीम पिच पर डटी हुई है।

दो बार भारत की झोली में आया वर्ल्ड कप

दरअसल भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर फाइनल मैच में उतरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीते हैं और अब फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था। वहीं भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है। टीम इंडिया 1983और 2011में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5बार खिताब जीती है।

राहुल-जडेजा पर दारोमदार

31.3ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 159रन है। केएल राहुल 43और रवींद्र जडेजा 4रन पर खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा 0और केएल राहुल 37रन पर खेल रहे हैं

विराट कोहली हुएआउट

वर्ल्ड कप में अर्धशतक बनाकर विराट कोहली आउट हो गए है। कोहली ने 54रन बनाए। उन्होंने 63गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। भारत का स्कोर चार विकेट पर 148रन बने।

97गेंद बाद आई बाउंड्री

बता दें कि भारतीय टीम को 97गेंदों के बाद बाउंड्रीज मिली है। ये चौका केएल राहुल ने लगाया है। भारत का स्कोर 27ओवरों में तीन विकेट पर 142रन है। वहीं केएल राहुल 34और विराट कोहली 51रन पर खेल रहे हैं।

Leave a comment