HAPPY BIRTHDAY LATA MANGESHKAR : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन आज, जानें उनसे जुड़े कुछ किस्से

HAPPY BIRTHDAY LATA MANGESHKAR : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन आज, जानें उनसे जुड़े कुछ किस्से

नई दिल्ली: भारत में स्वर कोकिला नाम से शुमार लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है. लता मंगेशकर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि भारतीय संगीत जगत में जो मुकाम लता मंगेशकर ने हासिल किया है वो पाना हासिल नहीं है. लता का जन्म 28सितंबर, 1929को इंदौर में हुआ था. वहीं आज हम आपको बताते है उनसे जुडी कुछ दिलचस्प बातें.

आपको बता दें कि, आज लता मंगेशकर का जन्मदिन है. लता का जन्म इंदौर में हुआ था. वह अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. उनसे छोटी थीं बहन मीना, आशा और उषा है. साथ ही भाई हृदयनाथ है. लता मंगेशकर ने संगीत जगत में खूब नाम कमाया है लेकिन लता के बाद उनकी छोटी बहन आशा भोसले ने भी दर्शकों का खूब प्यार पाया है. वहीं लता ने छोटी उम्र में अपने पिता से संगीत सीखा था. उस समय वे 5साल की थीं. इसके बाद 13साल की उम्र में लता के पिता का निधन हो गया था. जिसके बाद उनका पूरा परिवार टूट गया. ऐसे में लता ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाली.

वहीं जब लता छोटी थी तो वह छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाती थीं और वह अटैची में कपड़े बांध घर से बाहर निकल जाती थीं. हर बार घर वाले उन्हें वापिस बुला लेते थे. वहीं एक बार ऐसा हुआ की, वह किसी बात से गुस्सा होकर फिर से घर से निकल गई लेकिन इस बार उन्हें रोकने कोई नही आया, न ही उन्हें किसी ने आवाज लगाई, जिसके बाद वह काफी देर तक अकेली बैठी रहीं. वही कुछ समय बाद उन्हें खुद अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ठान लिया कि वे फिर कभी ऐसा नहीं करेंगी.

बता दें कि, साल 1945 में लता मुंबई आ गईं और उन्होंने बॉलीवुड में ही करियर बनाने की ठान ली थी. वहीं मास्टर विनायक का ऑफिस भी वहीं शिफ्ट हो चुका था. यहां पर उन्होंने भिंडीबाजार खराना के उस्ताद अमन अली खान साहब से हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी. लता ने साल 1945 में आई फिल्म बड़ी मां फिल्म से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद बुलंदियों को छूती गई.

Leave a comment