भारत का साउथ अफ्रीका से टी20 मैच आज

भारत का साउथ अफ्रीका से टी20 मैच आज

वेस्ट इंडीज को उसी के घर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शिकस्त देकर अपनी बादशाहत दिखाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का आगाज करने जा रही है।

धर्मशाला के मैदान पर इस मैच के लिए जो पिच तैयार की गई है, टी20 क्रिकेट के लिहाज से वह शानदार है। लेकिन धर्मशाला का मौसम दोनों टीमों और उनके फैन्स के लिए चिंता बढ़ा दी है। यहां आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार धर्मशाला में मैच के दिन भी तेज बारिश होने का अनुमान है।

विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने रन किए थे तो वहीं गेंदबाजों में युवा नवदीप सैनी ने पदार्पण सीरीज में ही काफी प्रभावित किया था। विंडीज और दक्षिण अफ्रीका में हालांकि काफी अंतर है, लेकिन हार्दिक पंड्या के आने से मेजबान टीम और मजबूत हो गई है। विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था।

एक बार फिर भारत ने टी-20 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है। ऐसे में सैनी, खलील अहमद के पास अपने आप को साबित करने का मौका है। विंडीज दौरे पर लेग स्पिनर राहुल चहर को सिर्फ एक मौका मिला था। इस सीरीज में वह चाहेंगे कि उन्हें ज्यादा मौके मिलें।

र्मशाला की विकेट तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है और अगर बारिश होती है और ज्यादा देर तक कवर्स पिच पर रहते हैं तो तेज गेंदबाज और खतरनाक हो सकते हैं।

Leave a comment