Brahmos Supersonic Cruise Missile : भारत ने एंटी-शिप वर्जन ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Brahmos Supersonic Cruise Missile :  भारत ने एंटी-शिप वर्जन ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली :  भारत ने मंगलवार को यानि आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन  का परीक्षण कियाहै. वहीं यह परीक्षण भारतीय नौसेना द्वारा किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है.

आपको बता दें कि, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है. वहीं पिछले तीन महीनों से एक के बाद एक कई क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया जा रहा है. भारत और रूस के संयुक्त प्रयासों से बनाई गई यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के भी अलग-अलग संस्करणों के परीक्षण किए गए है.

वहीं ब्रह्मोस अपनी श्रेणी में दुनिया की सबसे तेज परिचालन प्रणाली है और डीआरडीओ द्वारा इस मिसाइल प्रणाली की सीमा को अब मौजूदा 290 किलोमीटर से बढ़ाकर करीब 450 किलोमीटर कर दिया गया है. आज परसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के एंटी शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया गया.

Leave a comment