Under Construction Stadium Collapses: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले स्थित मोइनाबाद गांव में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक इनडोर स्टेडियम के निर्माण के दौरान दीवार का एक हिस्सा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बचाव कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है। घटनास्थल के दृश्यों से पता चलता है कि घटनास्थल से टूटी दीवार का मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस इनडोर स्टेडियम की दीवार गिरी है वह एक निजी स्टेडियम है।
राजेंद्रनगर डीएसपी जगदीश्वर रेड्डी के मुताबिक, फिलहाल एक शव को मौके से हटा दिया गया है। वहीं, अधिकारी मलबे से अन्य शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। डीसीपी ने बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है।
Leave a comment