ठंड का कहर जारी,लेकिन बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां

ठंड का कहर जारी,लेकिन बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां

नई दिल्लीदिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बहुत से राज्यों में न्यूनतम तापमान 1से 2डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इतनी ठंड में बच्चों का बाहर निकलना खतरनाक है। यही कारण है कि कई राज्यों में छोटी कक्षाओं के स्कूलों में एक हफ्ते की छुट्टी बढ़ा दी गई है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शीत लहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने सख्ती से आदेश दिया है कि किसी भी हाल में स्कूलों को खोला न जाए।

आपको बता दें कि,मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर के अलावा कई अन्य शहरों में 8वीं तक के स्कूलों को 10जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। विदिशा और उज्जैन के स्थानीय प्रशासन ने भी स्कूल बंद रखने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में भी 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में 14जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।

दिल्ली में भी बढ़ गईं छुट्टियां

राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चल रही है। दिल्ली सरकार ने सर्दी की छुट्टियां दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी हैं। अब दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का स्लेबस पूरा करने और उनकी अकैडमिक परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए कुछ सेशन चलाए जाएंगे।

Leave a comment