भारत की पहली पारी 497 रन पर घोषित, उमेश के छक्कों ने जीता दिल

भारत की पहली पारी 497 रन पर घोषित, उमेश के छक्कों ने जीता दिल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन पर घोषित कर दी

दूसरे सत्र में पहले रवींद्र जडेजा की हाफ सेंचुरी और उसके बाद उमेश यादव की आतिशी छक्कों ने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया इससे पहले रोहित शर्मा अपना दोहरा शतक पूरा करके जल्द ही आउट हो गए

यहां तक टीम इंडिया का स्कोर 464 था, लेकिन उमेश ने आते ही छक्के लगाने का सिलसिला शुरू किया और ताबड़तोड़ 5 छक्के लगाकर 31 रन की कीमती पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 500 के करीब पहुंच गया। उमेश के आउट होने के बाद शमी ने भी आते ही हाथ खोले और एक छक्का लगा डाला।

दिन के दूसरे सत्र में पहले रोहित शर्मा ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया, लेकिन वे अपना विकेट ज्यादा देर बचाकर नहीं रख सके रोहित ने छक्के के साथ अपनी डबल सेंचुरी पूरी और फिर दो छक्के और लगाने के बाद एक और छ्क्का लगाने के चक्कर में रबाडा की गेंद पर एनगिडी को कैच देकर आउट हो गए रोहित ने अपनी पारी में कुल छह छक्के लगाए

Leave a comment