चंडीगढ़ में कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग, पंजाब के पूर्व AIG ने IRS दामाद को गोलियों से भूना

चंडीगढ़ में कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग, पंजाब के पूर्व AIG ने IRS दामाद को गोलियों से भूना

Chandigarh Firing News: चंडीगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक पूर्व AIGससुर ने अपने ही दामाद को गोलियों से भून डाला। दामाद IRSअधिकारी थे। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ससुर ने अपने दामाद पर एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोलियां उसे लगीं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हरप्रीत सिंह चंडीगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अंदर पहुंचे थे। हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस पद पर तैनात थे। उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। सुनवाई के दौरान उनके ससुर निलंबित AIGह्यूमन राइट्स मालविंदर सिंह सिद्धू भी कोर्ट पहुंचे।

फायरिंग से कोर्ट में हड़कंप

दामाद हरप्रीत ने अपने ससुर से वॉशरूम जाने की बात कही, चलो मैं तुम्हें रास्ता बताता हूं। फिर दोनों वॉशरूम के लिए निकले और आरोपी ससुर मालविंदर ने बंदूक निकाली और एक के बाद एक पांच गोलियां चला दीं। इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं।दो गोलियां लापरवाही से चलाई गईं और एक गोली पीछे के दरवाजे पर लगी। गोली की आवाज के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद वकील दौड़कर आए और आरोपी ससुर को एक कमरे में बंद कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

वकील तुरंत घायल हरप्रीत को उठाकर बाहर लाए, जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और हरप्रीत को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, रास्ते में ही हरप्रीत की मौत हो गई। डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया और उपलब्ध साक्ष्य जुटाए। हादसे के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद जज भी मौके पर पहुंच गए।

Leave a comment