Rajasthan ED Raid: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। ED की टीम सिविल लाइंस इलाके में उनके आवास पर पहुंची और जांच शुरू की।
छापेमारी के बाद खाचरियावास ने कहा, “यह कोई पहली बार नहीं है, पहले भी EDआई है। हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे। हमें किसी से डर नहीं है, EDको भी जवाब देंगे।” उन्होंने साफ किया कि उन्हें या उनके परिवार को कोई नोटिस नहीं मिला है और न ही कोई केस चल रहा है।
बीजेपी पर साधा तीखा निशाना
खाचरियावास ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि EDका इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “बीजेपी को लगता है कि हम डर जाएंगे, लेकिन खाचरियावास कभी नहीं डरा और आगे भी नहीं डरेगा।”
उन्होंने यह भी जोड़ा, “सरकारें बदलती रहती हैं। जिस दिन राहुल गांधी आएंगे, उस दिन बीजेपी को जवाब मिलेगा। आपने यह खेल शुरू किया है, कल को यही आपके साथ भी हो सकता है।”
पीएसीएल घोटाले से जुड़ी है कार्रवाई
खाचरियावास पर यह कार्रवाई चर्चित 2850करोड़ रुपये के पीएसीएल घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। आरोप है कि इस घोटाले की कुछ राशि उनके पास भी पहुंची थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस घोटाले की जांच के लिए 2016में एक कमेटी बनाई थी, जिसे संपत्तियों की बिक्री कर निवेशकों को पैसा लौटाने का आदेश मिला था।
देशभर में लाखों निवेशक और कई केस
सेबी के अनुसार, पीएसीएल की संपत्ति करीब 1.86लाख करोड़ रुपये की है। कंपनी ने देशभर में लगभग 5.85करोड़ लोगों से 49100करोड़ रुपये जुटाए, जिनमें से 28लाख निवेशक सिर्फ राजस्थान से थे। इस मामले में सबसे पहले 2011में जयपुर में केस दर्ज हुआ था।
EDको शक है कि खाचरियावास की इसमें करीब 30 करोड़ रुपये की भागीदारी हो सकती है, जिसे लेकर अब जांच जारी है।
Leave a comment