BJP MLA Ramesh Mishra Statement: लोकसभा चुनाव-2024 में BJPको पिछले आम चुनाव के मुकाबले भारी नुकसान हुआ है। इससे न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि नेताओं का भी मनोबल गिरा है। चुनाव नतीजों के बाद यूपी से लेकर दिल्ली तक मंथन का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में BJPके एक विधायक ने पार्टी आलाकमान को आईना दिखाते हुए ऐसा बयान दिया है जिससे राजनीति में भूचाल आ जाएगा।
जौनपुर की बदलापुर सीट से BJPविधायक रमेश मिश्रा का कहना है कि यूपी में BJPकी मौजूदा स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में 2027 में हमारी हालत और खराब हो जाएगी। मिश्रा कहते हैं, आज जो स्थिति है, जिस तरह से पीडीए की बात हो रही है। समाजवादी पार्टी ने जनता के बीच व्यापक स्तर पर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है, उसी हिसाब से आज भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है।
तभी हम 2027 में सरकार बना सकेंगे
विधायक रमेश मिश्रा आगे कहते हैं कि स्थिति को ठीक किया जा सकता है, इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े फैसले लेने होंगे। कहीं न कहीं पूरा फोकस यूपी चुनाव पर करना होगा। पार्टी के हर कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि को कड़ी मेहनत करनी होगी। तभी हम 2027 में सरकार बना सकेंगे।
इसके लिए आपको एक बड़ा फैसला लेना होगा
रमेश मिश्रा का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2027 में सरकार बनने की संभावना नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध है कि हम चाहते हैं, जनता चाहती है और पार्टी के कोर वोटर चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी बने। सरकार, इसके लिए आपको बड़ा फैसला लेना होगा।
हालिया लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार पर मंथन के बाद BJPअब फिर से उभरने की कोशिश कर रही है। BJPके राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने तीन दिनों तक लखनऊ में कैंप कर हार के कारणों की तलाश की है। सीएम योगी विधानसभा स्तर पर जनप्रतिनिधियों से बात कर रिपोर्ट ले रहे हैं। 14 जुलाई को लखनऊ में BJPकी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है।
Leave a comment