PM Modi Share Rampal Story: सोमवार, 14अप्रैल 2025को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में एक खास और भावुक पल साझा किया। उन्होंने कैथल जिले के रहने वाले रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए। रामपाल कश्यप ने 14साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और उनसे मुलाकात नहीं होती, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे।
रामपाल कश्यप ने वर्ष 2010में यह प्रण लिया था। वह तब से नंगे पांव ही रहे और अपने संकल्प पर अडिग रहे। अब जब उनका सपना पूरा हुआ, प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई, तो मोदी ने खुद उन्हें जूते पहनाकर सम्मान जताया। पीएम मोदी ने इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, “मैं ऐसे साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरा निवेदन है कि इस तरह के प्रण के बजाय समाज और देशहित के कार्यों का संकल्प लें।”
हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी
अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को रवाना किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी ने कहा, “अब श्रीकृष्ण की भूमि हरियाणा सीधे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ गई है।”
कांग्रेस पर निशाना, वक्फ कानून और आरक्षण पर टिप्पणी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान को कमजोर करने की कोशिश की और अनुसूचित जातियों व पिछड़े वर्गों को बराबरी का दर्जा नहीं दिया।
वक्फ अधिनियम पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए इसमें बदलाव किए। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस ने संविधान की भावना का अपमान किया है। साथ ही, उन्होंने कर्नाटक सरकार पर भी धर्म आधारित आरक्षण देने का आरोप लगाया।
Leave a comment