PM Modi Makes Podcast Debut with Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही भारतीय उद्यमी और निवेशक निखिल कामथ के लोकप्रिय पॉडकास्ट शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' के अगले एपिसोड में नजर आएंगे। ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने हाल ही में इस एपिसोड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी किया। इस ट्रेलर के बाद दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है।
इससे पहले निखिल ने हिंदी में एक रहस्यमयी अतिथि के साथ बातचीत का वीडियो साझा किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। जल्द ही पुष्टि हुई कि वह अतिथि प्रधानमंत्री मोदी हैं।
ट्रेलर ने खींचा दर्शकों का ध्यान
निखिल कामथ ने अपने पॉडकास्ट का दो मिनट का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। ट्रेलर का शीर्षक है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग | एपिसोड 6का ट्रेलर"। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और निखिल कामथ के बीच रोचक बातचीत की झलक दिखाई गई है।
बातचीत में निखिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करते हुए उन्हें घबराहट हो रही है। इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए बोले, "यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।"
पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा, "मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें इसे बनाने में आया!"इस पॉडकास्ट में राजनीति और उद्यमिता के बीच के संबंधों पर चर्चा की गई है। निखिल ने पीएम मोदी से वैश्विक परिस्थितियों, खासकर युद्धों, के बारे में सवाल किए।
राजनीति पर पीएम मोदी का नजरिया
बातचीत के दौरान निखिल ने बताया कि बचपन में उन्होंने राजनीति को नकारात्मक दृष्टि से देखा था। इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, "अगर आपको अपनी कही बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।"
एपिसोड की तारीख का इंतजार
यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट होगा। हालांकि, वे 'मन की बात' और कई टीवी साक्षात्कारों के जरिए जनता से संवाद कर चुके हैं। इस एपिसोड की रिलीज़ तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस एपिसोड से दर्शकों को राजनीति, उद्यमिता और वैश्विक मुद्दों पर उनके विचार जानने का खास मौका मिलेगा।
Leave a comment