रहीम यार खान एयरबेस पर मलबा साफ करने में जुटा पाकिस्तान, भारत अटैक के बाद 8 दिन तक उड़ानें ठप

रहीम यार खान एयरबेस पर मलबा साफ करने में जुटा पाकिस्तान, भारत अटैक के बाद 8 दिन तक उड़ानें ठप

Pakistan Rahim Yar Khan Airbase: भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर समझौता लागू हो चुका है। यह फैसला भारत और पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स) के बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया। इस बीच, पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर भारत की ओर से किए गए सटीक मिसाइल हमले के बाद अब पाकिस्तान मलबा साफ करने में जुट गया है।

रहीम यार खान एयरबेस किया तबाह

पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (PCAA) ने 10 मई, 2025 को एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर एयरबेस के एकमात्र रनवे को "वर्क इन प्रोग्रेस" के कारण बंद करने का ऐलान किया है। बता दें, यह रनवे 10 मई को दोपहर 4 बजे (पाकिस्तान समय) से 18 मई को सुबह 4:59 बजे तक उड़ान संचालन के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।

मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय वायुसेना ने 07 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने रहीम यार खान एयरबेस सहित पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया। इस हमले की वजह से रहीम यार खान के रनवे को पूरी तरह तबाह हो गया।

रनवे की मरम्मत के लिए लगा बोर्ड 

इस हमले के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। जिसके बाद अब पाकिस्तान मलबा साफ करने में लगा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान ने रहीम यार खान एयरबेस और आसपास रनवे की मरम्मत के लिए कई कदम भी उठाए हैं। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (PCAA) के नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि रनवे पर मरम्मत का काम रहा है। इसके लिए उन्होंने 'वर्क इन प्रोग्रेस' का बोर्ड भी लगाया है। इस दौरान शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी नागरिक उड़ानों पर रोक लगा दी हैं।  

NOTAM की मानें तो रनवे की मरम्मत का काम लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। जिससे पाकिस्तान की सैन्य उड़ान क्षमता पर असर पड़ सकता है। बता दें, यह एयरबेस 3,000 मीटर लंबे बिटुमिनस रनवे के साथ पाकिस्तान वायुसेना की महत्वपूर्ण गतिविधियों का केंद्र रहा है। साथ ही, यह भारत के राजस्थान सीमा के करीब है, पाकिस्तान की दक्षिणी हवाई रक्षा के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।  

Leave a comment