Toll Taxes: 2025के बजट में मिडिल क्लास को आयकर में राहत देने के कुछ दिनों बाद टोल टैक्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में बताया कि मोदी सरकार अब राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाईवे) के उपयोगकर्ताओं को राहत देने के लिए एक समान टोल नीति पर काम कर रही है। जिससे यात्रियों को राहत जरूर मिल सकती हैं।
टोल टैक्स के लिए क्या हैं तैयारिया?
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मोदी सरकार जल्द ही नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को टोल टैक्स में बड़ी राहत दे सकती है। इसके लिए सरकार एक समान टोल नीति पर काम कर रही है। लेकिन नितिन गडकरी ने अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया कि टोल टैक्स खत्म को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा या घटाया जाएगा। लेकिन मोदी सरकार के इस कदम से यात्रियों को राहत जरूर मिल सकती हैं।
इसके अलावा नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार बैरियर-रहित ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोल कलेक्शन प्रणाली पर भी काम कर रही है। इस सिस्टम से यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। इसी के साथ नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर टोल टैक्स जुड़े मीम्स पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही लोगों का गुस्सा खत्म होने वाला है।
भारत में नेशनल हाईवे की लंबाई
गौरतलब है कि, मौजूदा समय में नेशनल हाईवे पर निजी कारों की संख्या लगभग 60% है। लेकिन उनसे होने वाली टोल कमाई सिर्फ 20-26% के बीच रहती है। बता दें, भारत में नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 1.46 लाख किलोमीटर है। साल 2023-24 में टोल कलेक्शन 64,809 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 35% ज्यादा है।
Leave a comment