मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ी कामयाबी, बांग्लादेश बॉर्डर से बाप-बेटे की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ी कामयाबी, बांग्लादेश बॉर्डर से बाप-बेटे की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों सगे भाई हैं- कालू नदाब और दिलदार नदाब। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद से दोनों फरार थे। एक आरोपी को बीरभूम से और दूसरे को बांग्लादेश सीमा के पास से पकड़ा गया।

बता दें कि,यह घटना शनिवार को जाफराबाद में हुई थी। 72वर्षीय गोविंद दास और उनके 40वर्षीय बेटे चंदन दास की लूटपाट रोकने के प्रयास में हत्या कर दी गई। भीड़ ने दोनों को उनके घर से खींचकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान इलाके की करीब 70-80दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई। महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई।

वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा

हिंसा की शुरुआत शुक्रवार को सूती इलाके से हुई थी। वक्फ विधेयक के विरोध में नमाज के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतरे और नेशनल हाईवे 34को जाम कर दिया। पुलिस ने जब सड़क खाली कराने की कोशिश की, तो पथराव शुरू हो गया। हालात संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज करना पड़ा।

शमशेरगंज में भी हिंसा, हालात काबू में लाने में लगी BSF

हिंसा सूती से फैलकर 10किलोमीटर दूर शमशेरगंज तक पहुंच गई। पुलिस सूती में व्यस्त रही, जिससे शमशेरगंज में स्थिति और बिगड़ गई। बाद में BSF और अन्य फोर्स की मदद से रात में हालात पर काबू पाया गया।

परिवार ने छोड़ा मुर्शिदाबाद, झारखंड में ली शरण

हत्या के बाद गोविंद दास का परिवार डरा हुआ है। उनके रिश्तेदार ह्रदय दास के मुताबिक, 13परिजन जान बचाकर झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 500लोग उनके चाचा और भाई को दुकान से खींचकर मार रहे थे, कोई मदद को नहीं आया।

मुर्शिदाबाद में बार-बार हिंसा, इस बार हालात ज्यादा बिगड़े

मुर्शिदाबाद पहले भी NRC के दौरान हिंसा देख चुका है। हाल ही में पुलिस पर हमला और गाड़ियों को जलाए जाने की घटनाएं सामने आई थीं। इस बार भी हालात इतने खराब हुए कि केंद्रीय बलों को उतरना पड़ा और कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।

Leave a comment