मणिपुर में CM बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का आदेश

मणिपुर में CM बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का आदेश

CM Biren Singh Resignation: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस फैसले से पहले बीजेपी सांसद संबित पात्रा, मणिपुर के मंत्री और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। बीरेन सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि,बीरेन सिंह के खिलाफ बीजेपी विधायकों में लंबे समय से असंतोष चल रहा था। पिछले साल अक्टूबर में 19बीजेपी विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा था, जिसमें सीएम को पद से हटाने की मांग की गई थी। पत्र में मणिपुर में शांति बहाल न होने का मुद्दा उठाया गया था और चेतावनी दी गई थी कि अगर जल्दी समाधान नहीं निकला तो विधायकों से इस्तीफा मांगा जा सकता है।

विपक्ष की आलोचना

विपक्ष भी बीरेन सिंह की नीतियों और राज्य में जातीय हिंसा को लेकर उन पर निशाना साध रहा था। कुकी संगठन ने आरोप लगाया था कि बीरेन सिंह ने मैइई समुदाय का पक्ष लिया है, जिससे राज्य में हिंसा बढ़ी।

मणिपुर में जारी हिंसा का असर

मणिपुर में पिछले दो साल से जातीय हिंसा का सिलसिला जारी है। मैतेई और कुकी समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के कारण कई हिंसक झड़पें हुई हैं, जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। इस हिंसा के पीछे जमीन, आरक्षण और राजनीतिक प्रतिनिधित्व से जुड़ी समस्याएं हैं। दोनों समुदाय एक-दूसरे पर सरकार से पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे हैं। हालात बिगड़ने के कारण केंद्र सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीति और सुरक्षा स्थिति को लेकर नई दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं।

Leave a comment