'यह विश्वास, विकास और विजन की जीत है', दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजों पर बोले PM मोदी

'यह विश्वास, विकास और विजन की जीत है', दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजों पर बोले PM मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के बाद, बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। वे उत्साह के साथ जश्न मना रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं व देश को संबोधित किया।

बता दें कि,बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस समय बीजेपी के कई बड़े नेता मुख्यालय में मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय' और 'यमुना मईया की जय' के साथ की। उन्होंने कहा, "आज दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून है। दिल्ली अब आप-दा से मुक्त हो गई है। मैंने दिल्लीवासियों से प्रार्थना की थी कि बीजेपी को सेवा का मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुका कर नमन करता हूं। दिल्ली ने हमें खुलकर प्यार दिया है। हम दिल्लीवासियों का कर्ज तेजी से विकास करके चुकाएंगे।"

दिल्लीवासियों का आभार

पीएम मोदी ने आगे कहा, "मैंने हर दिल्लीवासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सभी ने वह पत्र हर परिवार तक पहुँचाया। मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुका कर नमन करता हूं।"

दिल्ली को बताया मिनी हिंदुस्तान

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि मिनी हिंदुस्तान है। यह विविधताओं से भरा भारत का लघु रूप है। दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश दिया है। हर भाषा और हर राज्य के लोगों ने कमल के निशान पर बटन दबाया।"

पूर्वांचल के लोगों का आभार

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्वांचल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान, जहां भी मैं गया, गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को नई ऊर्जा और ताकत दी। इसलिए, मैं विशेष रूप से पूर्वांचल के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।"

मिल्कीपुर का जिक्र

उन्होंने अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी की शानदार जीत पर खुशी जताई और कहा, "यह जीत हर वर्ग के लोगों ने मिलकर बीजेपी को दी है। आज देश तुष्टिकरण की बजाय संतुष्टिकरण की राजनीति की ओर बढ़ रहा है।"

उत्तर प्रदेश में बदलाव का संकेत

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में हुए बदलाव का भी जिक्र किया और कहा, "पहले यूपी में कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन हमने इसे सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए। अब यूपी में बुखार जैसी बीमारियों का खात्मा करने के लिए भी हमारी सरकार काम कर रही है।"

Leave a comment