लखनऊ में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड का T20 मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड का T20 मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11

 नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा t20 मुकाबला रविवार यानी कि आज खेला जाएगा। जहां एक तरफ t20 मैच का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की मेजबानी कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वहीं भारत पहला मैच हारने के बाद सीरीज में1-0 से पीछे चल रहा है। 21 रन से भारत को मिली थी।

बता दे कि आज के मैच में भारत को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।पहले मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था जबकि मुख्य गेंदबाज भी लचर प्रदर्शन करते दिखे थे। अर्शदीप सिंह और इमरान मलिक महंगे साबित हुए जबकि भारतीय बल्लेबाज पिन के सामने घुटने टेकते नजर आया। नतीजा यह रहा कि भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।वही इस मैच में भारतीय टीम पहले मैच की कड़वी यादों को बुलाकर मैदान में कमाल करने के लिए उतरेगी। हालांकि रांची में हुए पहले मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे भारत की हार का अंत खत्म हुआ।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और जैकब ड

Leave a comment